बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना महामारी के चलते गांव ठिरिया खेतल व अगरास में आयोजित निगरानी समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए एसएसपी शैलेश पांडेय ने लोगो से सामाजिक दूरी, मास्क लगाने की अपील की। साथ ही समस्याएं सुनकर उनका निराकरण भी किया। गांव ठिरिया खेतल व अगरास में मौजूद बाजार में निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पहुंचे एसएसपी शैलेष पांडेय ने ग्रामीणों की शिकायत सुनकर उनका समाधान किया। कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगो से सामाजिक दूरी, मास्क लगाने, सार्वजनिक जगह नही थूकने और फालतू न घूमने की अपील की। इसके अलावा वायरस से लड़ने के लिये गर्म पानी और जड़ी बूटियों से निर्मित कड़ा पीकर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की सलाह दी। स्वास्थ्य महिला कर्मी आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती से बाहर से आये ग्रामीणों की निगरानी करके उनकी तीसरे दिन थर्मल स्क्रैनिग करने के निर्देश दिए। साथ ही गांव के जागरूक लोगो से स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने की अपील की। मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड धारकों को गांव में ही काम दिया जाएगा। जिनके कार्ड नहीं बने है वह रोजगार सेवक से अपने कार्ड बनवा सकते है। बैठक में पूर्व विधायक नरेन्द्र प्रताप सिंह और प्रधान रामेश्वर गंगवार, ठिरिया खेतल प्रधान फुरकान, सेना के सेवानिवृत्त कर्नल पुरषोत्तम गंगवार, मुकेश युध्वंशी, दर्पण गंगवार, अमित साहू, कुंवरसेन गंगवार आदि समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव