बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे एक युवक ने एक युवती का निकाह का झांसा देकर आठ साल तक शोषण किया। जब प्रेमिका प्रेमी के घर निकाह की बात करने के लिए पहुंची तो प्रेमी की मां ने उसके साथ मारपीट की और उसे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया। इससे आहत होकर युवती ने प्रेमी के घर के बाहर ही जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पिता की तहरीर पर प्रेमी कासिम, उसके पिता जाहिद और मां जकिया बी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार युवती का मोहल्ले के ही कासिम से करीब आठ साल से प्रेम संबंध था। आरोप है कि चार साल से कासिम के पिता जाकिर हुसैन ने भी पूरे मोहल्ले में कह रखा था कि वह अपने बेटे का निकाह उसी युवती से करेगा। कासिम की मां जकिया बी ने भी इसकी रजामंदी दी थी। कुछ समय पहले कासिम दुबई काम करने चला गया था। तब भी दोनों फोन पर सम्पर्क में रहे और कासिम उसे लगातार शादी की दिलासा देता रहा। करीब एक सप्ताह पहले कासिम दुबई से लौट आया। इस पर युवती ने शादी करने को कहा तो युवक ने दहेज मे 10 लाख रुपये और स्पोर्ट्स बाइक की मांग रख दी। युवती के परिजन ने असमर्थता जताई तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया। शनिवार को युवती जब कासिम के घर शादी की बात करने पहुंची तो उसकी मां ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। अपमान और धोखे से आहत युवती ने घर के बाहर ही जहर खा लिया। युवती सड़क पर तड़पने लगी तो आस-पड़ोस के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन मे उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद युवती की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर कासिम और उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।।
बरेली से कपिल यादव
