बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के एक स्कूल में निकाय चुनाव को लेकर ब्राह्मण समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर पंचायत चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। उपस्थित सभी लोगों ने नगर पंचायत चुनाव मे एकजुट होकर वोट व सपोर्ट करने की बात कही। इसके साथ ही कुछ प्रत्याशी का बहिष्कार का भी निर्णय लिया गया। शुक्रवार को कस्बे के ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल मे आगामी नगर पंचायत चुनाव को लेकर संरक्षक दिनेश पांडे की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान वक्ताओं ने समाज हित को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान मंच के प्रदेश महासचिव पंडित सुनील शर्मा ने संघे शक्ति कलियुगे का मूल मंत्र दोहराते हुए सभी को एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि कभी राजनैतिक विद्वता के लिए जाने जाना वाला ब्राह्मण समाज आज राजनीति से अलग हो रहा है। यह न केवल ब्राह्मण समाज अपितु सर्व समाज के लिए सोचनीय विषय है। संरक्षक दिनेश पांडेय ने कहा कि समाज को संगठित करने के लिए हम सभी को दिशा और दशा तय करनी होगी। सौरभ पाठक ने कहा कि जो समाज के हित मे काम करेगा हम उसके साथ खड़े होगे। अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक के दौरान तय किया गया कि बहुत जल्द ब्राह्मण समाज की एक और बैठक होगी। बैठक मे दिनेश पांडेय, धर्मेन्द्र भूषण पांडेय, सौरभ पाठक, संजीव शर्मा, राजीव शर्मा, केसी शर्मा, सुनील शर्मा, अवधेश पाठक, मनीष मिश्रा, वेद प्रकाश शर्मा, उमेश शर्मा, विजय शुक्ला, प्रखर शंखधार, सुदर्शन मिश्रा, सुधीर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
