बिहार: वैशाली (हाजीपुर)राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर पखवाड़ा के तहत ज़िले के जंदाहा प्रखंड के ससतौल में अध्यात्म गुरु मिथलेश सिंह एक्यूप्रेशर योग एवं आयुर्वेद कॉलेज के प्रांगण में निशुल्क:एक्यूप्रेशर चिकित्सक शिविर सह प्रतिक्षण का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 145 लोगों को निशुल्क जाँच किया गया , साथ ही 56 छात्र -छात्रों को प्रतिक्षण दीया गया , शिविर की अध्यक्षता डॉक्टर मिथलेश कुमार सिंह ने किया , मौके पर मौजूद डॉ त्रिलोक प्रसाद सिंह,डॉ चंद्रकिशोर सिंह,संजय सिंह,अजय सिंह,आदी उपस्थित हुए,वही एक्यूप्रेशर के डॉ सुजीत कुमार सिंह,डॉ शंकर सिंह,डॉ सनजीत सिंह,डॉ धीरज सिंह,डॉ मनीष कुमार,मौजूद थे,डॉ मिथलेश कुमार सिंह ने बताया के यह अभियान 11 से 25 मई तक विभिन्न जगहों पर चलाया गया।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार