आजमगढ़ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रयागराज जाने से पहले सरकार द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने से नाराज सपा व बसपा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर जिला मुख्यालय तक समर्थक सड़कों पर उतरे और पुतला फूंक जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। समर्थकों ने कहा कि अखिलेश यादव को रोककर सरकार ने तानाशाह रवैये का परिचय दिया है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री बलराम यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सपा पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए और जुलूस की शक्ल में विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़े। सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम देखकर जिला पुलिस और प्रशासन तत्काल सक्रिय हो गया और सपा कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश भी की। इस बीच सपा समर्थक सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। प्रशासन ने बगैर अनुमति जुलूस और धरना-प्रदर्शन पर आपत्ति जताई तो सपा कार्यकर्ता नाराज हो गए। इस बीच पुलिस और सपाइयों में नोक-झोंक भी शुरू हो गई, कुछ ही देर में बड़ी संख्या में पुलिस बल पार्टी कार्यालय पहुंच गई। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव व बहुजन पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रयागराज विश्वविद्यालय में छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में अखिलेश यादव भाग लेने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने से अमौसी एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। प्रशासन का यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्यामबहादुर यादव, अभय नरायण पटेल, अखिलेश यादव, वेद प्रकाश यादव व बालगंगा यादव सहित आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़