बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- विकासखंड के ब्लॉक सभागार में नामांकन पत्र और नोड्यूज प्रमाण पत्र की शिकायतों को लेकर सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग ने औचक निरीक्षण किया ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के नोड्यूज को लेकर अवैध वसूली की उड़ रही अफवाहों के चलते ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग के साथ एसडीएम मीरगंज जुनैद अहमद, एसडीएम न्यायिक ममता मालवीय के साथ निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी को नोड्यूज मुहैया कराए जाएं और विकास खंड कार्यालय पर बैरिकेडिंग का कार्य पूर्ण करें सीडीओ ने एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार को निर्देश देते हुए कहा कि सभी उम्मीदवारों को वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई जाए।
एसडीएम मीरगंज ने वी0डी0ओ0 प्रणय कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि ब्लाक परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाए।
इसी के साथ बुधवार को नोड्यूज को लेकर काफी विरोधाभास की चर्चा हुई थी ।इसके चलते वी0डी0ओ0 प्रणय कुमार ने ब्लाक परिसर में एक नोटिस चस्पा कर दिया जिसमें लिखा था क्षेत्र पंचायत ग्राम पंचायत के लिए नोटिस की कोई आवश्यकता नहीं है।
दोपहर के समय बरेली से आए सीडीओ के निर्देश पर उस सूचना को खारिज करते हुए सभी को निशुल्क नोड्यूज माहिया कराने की बात कही।
एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय पर नामांकन पत्र बिक्री हेतु बने काउंटर पर ग्राम प्रधान पद के 168 और क्षेत्र पंचायत 139 ग्राम पंचायत सदस्य के 131 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई कुल 438फॉर्म की बिक्री हुई।
– बरेली से सौरभ पाठक