*धामपुर में नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ रेप की घटना
*कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम
बिजनौर/धामपुर – सरकार की लाख सख्ती के बावजूद भी जनपद में रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है । बिजनौर के जीआईसी इंटर कॉलेज का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि धामपुर के सुहागपुर में नाबालिग के साथ रेप की घटना ने एक बार फिर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई ।
प्राप्त समाचार के अनुसार एक स्कूली छात्रा स्कूल से वापस लौट रही थी कि किसी सुनसान घर में काम कर रहे एक मजदूर ने छात्रा को दबोच लिया । चीख-पुकार सुनकर लोगों ने आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया । ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा बरती जा रही लापरवाही के विरोध में रोड जाम कर दिया । मौके पर पुलिस के प्रशासनिक अधिकारियों सहित भारी पुलिस फोर्स पहुंचा और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया । क्षेत्राधिकारी धामपुर महावीर सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । गुण दोष के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि