नाबालिग बहन से चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म, तीन महीने बाद खुला राज

उत्तराखंड/पौड़ी – जनपद पौड़ी में एक भाई बहन के पवित्र रिश्ता शर्मसार कर देने वाला मामल सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की से उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया। वहीं नाबालिग के सगे भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कंडोलिया मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया पीड़िता के भाई की शिकायत पर राजस्व पुलिस में पोक्सो के तहत 21 सितंबर को राजस्व पुलिस को मुकदमा दर्ज कराया था जिसे 30 सितंबर को कोतवाली पुलिस को ट्रांसफर किया था। नाबालिग पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि चचेरे भाई ने 24 जून को गांव के पास ही के जंगल में बहन के साथ दुष्कर्म किया। मिली जानकारी के अनुसार परिवार को दुष्कर्म की जानकारी तब हुई जब अचानक नाबालिग की तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने चेकअप किया औऱ जो बात परिवार वालों को बताई उसे सुन सबकी आंखें फटी की फटी रह गई। वही डॉक्टर ने परिवार को बताया कि नाबालिग लड़की का गर्भपात हुआ है जो तीन महीन का है। वहीं इसके बाद लड़की ने सारी आपबीती परिवार को बताई। आरोपित युवक शादीशुदा होने के साथ ही नाबालिग पीड़िता का चचेरा भाई भी बताया जा रहा है। कोतवाल कठैत ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश पोक्सो की अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत के आदेश पर आरोपित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *