बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे नाबालिग छात्रा को स्कूल मे पढ़ाने वाला शिक्षक बहलाकर भगा ले गया। इस मामले मे शिक्षक के साथ ही स्कूल के प्रबंधक समेत चार के खिलाफ थाना भोजीपुरा मे मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना भोजीपुरा क्षेत्र निवासी किशोरी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी मिर्जापुर के एके इंडिया पब्लिक स्कूल मे कक्षा नौ की छात्रा है। दो फरवरी को उनकी बेटी स्कूल मे पढ़ने गई थी। वही से स्कूल मे पढ़ाने वाला शिक्षक भीकमपुर माफी निवासी साहिल उर्फ बाबू खां उसे बहलाकर साथ ले गया। किशोरी के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को ले जाने मे स्कूल के प्रबंधक बदायूं मे थाना बिनावर के गांव किशोरपुर निवासी प्रबंधक अरमान खां और साहिल के भाई शहरयार खां और मिसरयार खां भी शामिल है। उनकी तहरीर पर भोजीपुरा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ किशोरी को बहलाकर ले जाने के आरोप मे मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव