बरेली। नागालैंड पुलिस की सूचना पर एएनटीएफ की टीम ने बारादरी के संजयनगर स्थित मेगा सिटी से असम की महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वही महिला तस्कर के दो भाई फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान असम के बेलकला बोकाजन निवासी प्रियंका दास और मेगा सिटी निवासी सिमरन कौर के रूप में हुई। सिमरन के फरार भाइयों की पुलिस तलाश कर रही है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि नागालैंड पुलिस ने वहां पर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों की काल डिटेल खंगालने के बाद बारादरी के दोनों भाइयों और बहनों और प्रियंका दास का नेटवर्क होना पाया गया। वहां की टीम ने एएनटीएफ को जानकारी दी, जिस पर एएनटीएफ और बारादरी पुलिस की टीम ने दबिश देकर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सिमरन के दोनों भाई जगजीत सिंह और गुरुप्रीत मौके से फरार हो गए। एएनटीएफ प्रभारी विकास यादव ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों महिला आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों के कब्जे से 211 ग्राम हेरोइन, 265 ग्राम अफीम, क्रिप्टो करेंसी सर्वर, मोबाइल फोन, कार, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, लैपटॉप, डीवीडी प्लेयर एलजी, आई पैड, इलेक्ट्रॉनिक तुला और एक तमंचा समेत 71 हजार नकदी बरामद हुई है। पुलिस क्रिप्टो करेंसी सर्वर मिलने से मामले की और गहनता से जांच कर रही है। हालाकि दोनों भाइयों की गिरफ्तारी के लिए बाद साफ होगा कि वे इसका उपयोग किस लिए और कहां करते थे।।
बरेली से कपिल यादव