नागल/ सहारनपुर- उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ब्लाक नागल सहारनपुर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पपिन चौधरी, एन.आर.एल.एम.के डीसी उपायुक्त स्वतः रोजगार एके उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी विजय तिवारी ने किया।नागल ब्लाक मे 800 महिला स्वयं सहायता समूह हैं, जिनमें 147 स्वयं सहायता समूह ब्लाक के इस राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड गये।
उपायुक्त एके उपाध्याय ने कहा कि कोरोना काल में इन महिला स्वयं सहायता समूहों का बडा योगदान रहा है।इन्होंने मास्क एवं सैनेटाईजर आदि का र्निमाण कर महिलाओं को रोजगार प्रदान किया।उतर प्रदेश सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को बहुत ही अवसर उपलब्ध करायें हैं,ताकि गांव स्तर पर ही महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के बाद उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान की जा सके।खण्ड विकास अधिकारी विजय तिवारी ने बताया कि यह समूह सीएलफ समूह एक पिरामिड की तरह कार्य करेगा, और महिला सशक्तिकरण मे अपना योगदान देगा। दलगंजन सिंह जिला मिशन प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहारनपुर ने कहा कि नागल ब्लाक में आजीविका मिशन का कार्य बहुत ही सन्तोषजनक हैं और हमारा प्रयत्न रहेगा कि आप लोगों को और अधिक सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। इस कलस्टर को जनपद भर की बिजली बिल वसूली का काम भी मिला हुआ है।इस दौरान नाजिया ब्लाक मिशन प्रबंधक, पूजा रानी, दारा सिंह, बिजेंद्र सिंह,सुधा, सुमन, सन्दना,दीपमाला, रमेशना,शालू,सुमनलता, कमलेश, सीमा, संन्जू,अनिता, सोनम, गीता, अनिता, सुधा,पुष्पा, प्रवेश, बिमलेश, सुमित्रा, श्यामो,बेबी, आदि उपस्थित रही।
– मन्थन चौधरी, सहारनपुर