नागल थाना क्षेत्र के कई गांव मे जहरीली शराब ने आज भी कहर ढाते हुए 18 लोगों की जिन्दगी छीनी

नागल/ सहारनपुर- नागल थाना क्षेत्र के कई गांव मे जहरीली शराब ने शनिवार को भी कहर ढाते हुए 18 लोगों की जिन्दगी छीन ली जबकि अभी भी दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीण विभिन्न चिकित्सालयों मे यहां इलाज करा रहे है ।

जैसे जैसे मृतकों की संख्या बढ रही है वैसे वैसे ही जिले के अधिकारियों मू बैचेनी है ।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव उमाही कलां मे शुक्रवार को विभिन्न चिकित्सालयों मे भर्ती नौ और लोगो ने दम तोङ दिया । जबकि पांच लोग पहले ही दम तोङ चूके है । इसके अलावा गांव के भट्टो पर काम करने वाले चार प्रवासी मजदूर भी जहरीली शराब की जद मे आकर दम थोङ चूके है ।

मिली जानकारी के मुताबिक आज उमाही गांव मे मरने वालो मे तेजपाल पुत्र दयाराम , सुरेन्द्र पुत्र बलजीत , जलसिंह पुत्र बदलूराम , रिजवान पुत्र लतीफ , श्यामू पुत्र नकली , राजकुमार पुत्र नकली ,बलराम पुत्र नकली ,पाल्लू पुत्र मनफूल ,राजेश पत्र रामसा शामिल रहे । इनके मरने से गांव मे मरघट सा मातम है । इसके अलावा इसी गांव के भट्टो पर काम करने वाले प्रवासी मजदूर शंकर पुत्र मेकूलाल निवासी रायबरेली , रामनरेश पुत्र भगीरथ प्रतापगढ, रामपप्रतापगढनिवासी इलाहबाद , शिवपॉकाश पुत्र कङेदीन निवासी प्रतापगढ ने भी दम तोङ दिया ।
गांव कोटा मे राजपाल पुत्र साधूराम ने भी जहरीली शराब पीने से दम तोङ चूके है ।
इसके अलावा गांव ताजपुर मे श्रीपाल कश्यप व सन्जू कश्यप ने भी दम तोङ दिया ।
गांव सलेमपुर मे मिठ्ठन पुत्र गोविंद व सुक्कङ पुत्र कोमल ने भी दम तोङ दिया ।
सभी गांव मे मातम पसरा हुआ है । शमशान घाट मे चिताए जल रही है गली गली मे रोने की आवाज आ रही । ग्रामीणों मे सरकार द्धारा घोषित मौआवजे को लेकर भी रोष है ।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *