बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र की पुलिस ने नाइजीरियन के लिए साइबर क्राइम करने के लिए बैंक अकाउंट खुलवाने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, चैकबुक, मेट्रो कार्ड, ATM कार्ड, लैपटोप, 8 मोबाइल फोन, कार स्विफ्ट एवं 18000 रूपए कैश आदि बरामद किए। आपको बता दे कि थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने एएनए रोड पर हाइवे पुलिस चैक पोस्ट के पास से तीन आरोपियों साजिद खां (25), मोईन खान (32) और मो. राशिद खां (32) को गिरफ्तार किया है। तीनों ही ग्राम धन्तिया, थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली के रहने वाले है। पुलिस ने एक स्विफ्ट कार, तीन आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, चार बैंक ऑफ बदौडा के मिनी स्टेटमेंट की पर्ची, दो पासबुक एचडीएफसी बैंक व पीएनबी बैक, तीन चैकबुक, पांच मेट्रो कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, चार एटीएम के गोपनीय पिनकोड, एक लैपटोप एचपी कम्पनी का, एक नेट शटर जिसमे चिप लगी है, आठ मोबाइल फोन जिसमे दो मोबाइल एन्ड्राइड व छह की पैड वाले फोन एवं 18000 रुपए नकद के साथ तीनो को गिरफ्तार किया। आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया गया कि वे नाइजीरियन के लिए बैंक अकाउंट खुलवाते हैं जोकि अन्य जनपदों व राज्यों में साइबर क्राइम के लिए प्रयोग किये जाते है। आरोपी जनपद बरेली के अन्य थानो व जनपदों व अन्य राज्यों में भी साइबर क्राइम कर चुके है।।
बरेली से कपिल यादव