पूंछ/झांसी- पीड़ित पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों ने प्रभारी थाना निरीक्षक को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
ज्ञात है कि पूंछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेरसा में 1 सितम्बर 18 को ग्राम के ही करन सिंह पुत्र झलू सहित ग्राम के करीब 10 लोगो पर माधुरी शरण पुत्र गनपत के घर मे घुस कर मारपीट के साथ जान लेने की नियत से बन्दूक से हमला भी किया गया था जिसमें माधुरी शरन सहित दो व्यक्ति घायल हो गए थे जिनमें गोली के छर्रे भी लगे थे मामले को गंम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ग्राम के ही 10 लोगो पर
आई पीसी की धारा 307 समेत 147 148 149 452 323 324 504 506 धाराओ में मामला पंजीकृत कर लिया गया था
लेकिन पीड़ित ने बताया कि मामला पंजीकृत के बाद आज तक पुलिस द्वारा एक भी आरोपी को गिरिफ्तार नही किया गया जिसकी बजह से आरोपी निर्भय होकर ग्राम में घूम रहे है ओर पीड़ित को जान से मार देने की धमकी दे रहे है पीड़ित ने पत्र के माध्यम से आरोपियों की गिरफतारी समेत पुलिस सुरक्षा की मांग की है
वही स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ़तारी भी जल्द की जाएगी।
– दया शंकर साहू,पूंछ, झांसी