Breaking News

नहाने गये 8 बच्चों में से 4 की डूबने से मौत

गोरखपुर- नहाने गये 8 बच्चों में से 4 की डूबने से मौत हो गयी। जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस।

जानकारी के अनुसार गोरखनाथ इलाके में सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के रामपुर नया गांव बंधे के पास अवैध खनन करने से बने गड्ढे में सुबह इलाके के ८ लडक़े नहा रहे थे। इसी दौरान चार बच्चे गड्ढे में डूब गये। उनकी कुछ ही देर में मौत हो गई। इस सूचना के आम होते ही कोहराम मच गया। चारों के परिवार में जैसे मातम फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। बता दें कि सुबह में रसूलपुर इलाके के रहने वाले 8 बच्चे एक साथ रामपुर नया गांव के पास गड्ढे में नहा रहे थे। पानी का अंदाजा न लगने से चार बच्चे इसमें डूब गये। डूब कर मरने वालों में रहमत अली उर्फ निहाल पुत्र स्व. मोहम्मद अकरम, आमीन पुत्र स्व. वजीउल्लाह, उजैर पुत्र फैजुल्लाह और इरफान पुत्र मुस्तकीन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इरफान नहाने के दौरान डूबने लगा तो उसने मदद के लिए अपने साथियों को आवाज दी। इस पर तीनों बच्चे उसे बचाने के लिए गड्ढे में कूद गये। लेकिन वे भी डूब गये। इरफान बचाओ, बचाओ की आवाज लगा रहा था। इन चारों के अलावा नहाने के लिए इनके साथ रमजान, फैजान, अरशद, शहिल भी गये थे। ये नहाकर बाहर आ गये। लेकिन अपने चार साथियों को नहीं बचा सके। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और परिवार वाले पहुंच गये। दर्दनाक हादसे के बाद आसपास के इलाके के लोग काफी दुखी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *