बिहार/मझौलिया – थाना क्षेत्र के लाल सरैया स्टेडियम के पीछे नहर में संदेहास्पद स्थिति में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक वृद्ध काअर्ध्य जलाशव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दी पंचायत के मुखिया पति रूपचंद्र दास ने बताया कि स्टेडियम स्थित नाहर सुनसान जगह पर है। विद्यालय के बच्चे जब मेहर से होते हुए पढ़ने जा रहे थे ।तो नाहर की झाड़ी में लाश को देखा तथा इसकी सूचना गांव में दी सूचना पर थाना के अवर निरीक्षक योगेंद्र सिंह पहुंचकर लाश को कब्जे में कर लिया लाश की पहचान मझरिया सेख के 65 वर्षीय मोहन साहनी के रूप में की गई है। मुखिया ने बताया कि लाश की पहचान पत्नी द्वारा किया गया है ।3 दिनों से परा हुआ शव इतना बदबू दे रहा था। कि मुंह पर रुमाल रखकर पुलिस एवं लोग वहां जा रहे थे । मरा हुआ व्यक्ति को बेटा नहीं है। एक बेटी है वह बहुत गरीब परिवार से आता है ।इसको लेकर तरह तरह की अटकलों का बाजार गर्म है ।लोगों में चर्चा का विषय है । कि लाल सरैया स्टेडियम से करीब तीन-चार किलोमीटर शेख मझरिया पंचायत है थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा । ऐसा प्रतीत होता है कि मरा हुआ व्यक्ति को जलाने के लिए स्टेडियम के पास लाया गया था ।मामला रहस्यमई है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट