नशे मे धुत ठेकेदार ने मामूली विवाद में पल्लेदार की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

बहेड़ी, बरेली। मामूली विवाद मे थाना देवरनियां क्षेत्र मे पल्लेदार की नशे मे धुत ठेकेदार ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक से आरोपी ने नशे की हालत मे होने पर उसके घर तक छोड़ने को कहा था। मना करने पर आरोपी ने उसे गोली मार दी। मौजूद लोगों ने पीड़ित को गंभीर हालत मे भोजीपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना देवरनियां क्षेत्र के गांव डांडी हमीर निवासी अजीम राइस मिल में पल्लेदारी का काम करता था। अजीम की बहन नाजिया ने बताया कि बुधवार रात करीब आठ बजे वह पाकीजा राइस मिल के बराबर वाले मैदान में वॉलीबॉल खेलकर अपने घर जा रहा था। कस्बा टांडा निवासी राइस मिलर सगीर अहमद अपने पार्टनर के साथ गांव डांडी हमीर पहुंचा था। सगीर शराब के नशे में धुत था और अकेले घर जाने की स्थिति में नहीं था। इसके चलते पार्टनर ने अजीम से कहा कि वह सगीर को उसकी बाइक से टांडा छोड़ दे। यह कहकर पार्टनर वहां से चला गया। अजीम ने सगीर को छोड़ने से मना कर दिया और घर की ओर जाने लगा। सगीर बौखला गया और अजीम के पीछे-पीछे चल दिया। जब अजीम अपने घर के पास पहुंचा सगीर ने तमंचे से गोली चला दी जो उसके पेट में लगी। इसके बाद वह वहां से भाग निकला। अजीम खून से लथपथ होकर वहां गिर पड़ा। फायर की आवाज सुनकर वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर देवरनियां सुनील कुमार शर्मा भी वहां पहुंच गए। उन्होंने एंबुलेंस मंगाकर अजीम को भोजीपुरा के निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां कुछ देर बाद ही अजीम की मौत हो गई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाना देवरनियां से देर शाम सूचना मिली कि पल्लेदार अजीम पुत्र नदीम को उसके जानने वाले ठेकेदार सगीर ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है। उसकी तलाश जारी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *