विंध्याचल- आज श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री वी.के. मौर्य व श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद श्री पी. के. मिश्र व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इलाहाबाद श्रीमती मोनिका चड्ढा महोदया के कुशल निर्देशन में केदारनाथ मौर्य थाना अध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर की टीम के उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडे व विनोद कुमार मौर्य थाना जीआरपी मिर्जापुर द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के PF नंबर एक पर चेकिंग की जा रही थी इसी चेकिंग के दौरान पूर्वी छोर पर ओवर ब्रिज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अरविंद कुमार हलवाई पुत्र स्वर्गीय कृष्ण कुमार हलवाई निवासी शिवपुर बाजार रेलवे फाटक थाना विंध्याचल जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक जोड़ी चांदी का पायल व 1300 रुपए चोरी के नगद तथा 40 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम पाया गया गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो उसने थाने की कई घटनाओं में चोरी करना स्वीकार किया आज भी चोरी करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन पर आया हुआ था जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया गया बरामद नशीला पाउडर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 38/ 18 धारा 21/ 22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया तथा बरामद चाँदी का पायल व नगदी के संबंध में थाना स्थानीय पर पूर्व में मुकदमा अपराध संख्या 25/18 धारा 380/ 411 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 16/ 18 धारा 380/ 411 आईपीसी से संबंधित पाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कुख्यात किस्म का अपराधी है जो यात्रियों को मारपीट कर सामान लूटने का व मौका मिलने पर चोरी का कार्य करता है।
रिपोर्ट-:रामलाल साहनी विंध्याचल