मझौलिया / बिहार- नशा मुक्ति अभियान को लेकर कन्या मध्य विद्यालय में 15 दिसंबर को डीजी गुप्तेश्वर पांडे के आगमन पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया है ।इस सेमिनार का मुख्य लक्ष्य नशा से मुक्ति कैसे पाया जाए ।इस पर विचार संगोष्ठी की जायेगी। एवं लोगों के बीच जागृति फैला जाएगा ताकि नशा मुक्त हो बिहार जय बिहार जय बिहार ।
जन जन को है अब हमें जगाना हैं,नशे को है अब दूर भगाना है।
अब तो बस एक ही सपना, नशा मुक्त हो बिहार अपना।
नारों के बीच समाजसेवी शाहिद इकबाल, अनुज सिंह ,डॉक्टर साबिर अली ,अरुण सिंह ,मनोज कुमार ,अजय शुक्ला,मुखिया पति मनु दास, कमलेश चौरसिया, लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा, फैजल खान,विकाश सिंह,नन्दकिशोर यादव उप प्रमुख ने प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर नशा मुक्ति अभियान में शामिल होने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया ।शाहिद इकबाल ने बताया कि नशा मुक्ति से सभ्य समाज का निर्माण होता है सभ्य समाज से ही विकसित देश बनता है ।अब तो है एक ही सपना नशा मुक्त बिहार अपना।।इसकी अध्यक्षता डॉ साबिर अली ने की।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट