बठिंडा/पंजाब- बठिंडा जिले के उपकपतान पुलिस ट्रैफिक गुरमीत सिंह ने हमारे चैनल के साथ आज विशेष बातचीत करते हुए कहा कि जो नशा बेचते हैं नशे के सौदागरों को पुलिस द्वारा किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जो नशे के खिलाफ पूरे पंजाब में मुहिम चलाई गई है और बठिंडा पुलिस मान योग आईजी साहब SSP बठिंडा और सभी पुलिस अधिकारी इस मुहीम मे अपना अपना योगदान दे रहे हैं और जिसके कारण बठिंडा पुलिस द्वारा ,450 मुकदमे दर्ज किए गए हैं जो कि नशा बेचने वाले हैं उनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि जो नशे के आदी हो गए हैं उनको परेणा दी जा रही है और उनको अलग-अलग नशा छुड़ाओ केंद्र में भी दाखिल करवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि नशा करना किसी भी समस्या का हल नहीं है और उन्होंने नौजवान पीढ़ी को यही कहा कि वह नशा को त्याग कर अपने परिवार समाज देश की खुशहाली के लिए कार्य करें और नशा करना है तो सिर्फ परमात्मा के नाम का ही किया जाए जो कि नानक नाम चढ़दी कला आदमी परमात्मा के नाम का ही नशा करे वह सदा ही नाम खुमारी नशे में रहेगा और उसका कभी कभी नशा नहीं उतरेगा इसलिए उन्होंने नौजवानों को धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
-बठिंडा से अश्विनी कुमार के साथ राज कुमार