बठिंडा/पंजाब-पंजाब की नौजवान पीढ़ी को नशे की दलदल में अपनी जुबानी खराब कर रही है उसके बारे में हमारे चैनल के साथ जुड़े हैं सरदार कुलवनत सिंह जिन्होंने देश के लोगों को कहा कि वह नशे को छोडकर गुरवाणी से जुड़े जिससे कि इंसान का जीवन सार्थक होगा सरदार रेशम सिंह जी ने कहा की नौजवान पीढ़ी को नशा छोड़ कर अपने परिवार समाज देश के लिए कुछ करना चाहिए सरदार मनदीप सिंह ने कहा कि अगर सरकार चाहे तो नशा एक दिन में ही खत्म हो सकता है जैसे कि नोटबंदी के समय नोट एक दिन में ही सरकार द्वारा फैसला लेने पर नोटबंदी की थी उसी तरह नशख एक दिन में समाप्त किया जा सकता है जो कि सरकार को तुरंत इसके बारे में फैसला लेना चाहिए।
– बठिंडा से अशवनी समीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट