बठिंडा/पंजाब- बठिंडा के समाज सेवक कैप्टन गुरदास मान ने हमारे साथ विशेष बातचीत में कहा कि आजकल पंजाब में जो न नशो की लहर चल रही है और इसके लिए सरकार द्वारा भी सख्त कार्रवाई की जा रही है और जिले के अधिकारी भी अपना अपना रोल अदा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि नशा किसी भी समस्या का हल नहीं है नशा करने से इंसान के बच्चे यतीम हो जाते हैं परिवार उजड़ जाता है औरतें विधवा होकर लोगों के सहारे अपनी जिंदगी काटती हैं उन्होंने कहा कि आजकल जो नौजवान नशा करते हैं वह मेडिकल नशा है और इस तरह नशा करके वह खुद को मौत के मुंह में चले जाते हैं और सारे परिवार को भी मौत के मुंह में छोड़ कर चले जाते हैं उन्होंने कहा कि नशा किसी भी समस्या का हल नहीं है और अगर इंसान मानसिक तौर पर परेशान है तो वह परमात्मा के नाम सिमरन करके ही अपने दुखों को दूर कर सकता है।
-बठिंडा से अश्वनी समीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट