नव न्युक्त जिलाध्यक्ष के सम्मान में हुआ सम्मान समारोह

आजमगढ़- भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्र के सम्मान में मंगलवार को नेहरूहाल के सभागार में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें श्री मिश्र का भाजयुमो पदाधिकारियों ने फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके पूर्व भंवरनाथ मंदिर पर पूजन-अर्चन करने के बाद जिलाध्यक्ष श्री मिश्र का जुलूस निकला। कार्यकताओं ने उनका पहाड़पुर, तकिया, बड़ादेव व अग्रसेन तिराहे पर जोरदार स्वागत किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र मिश्र ने कहा कि प्रदेश हाईकमान ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसके लिए प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश जी का आभारी हूं। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजयुमो टीम पूरी ताकत झोंकेगी और आजमगढ़ में दोनों सीटों पर कमल खिलाकर पुनः पीएम मोदी के अगुवाई में सरकार बनाने का काम करेगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में कमलेन्द्र मिश्र के संयोजकत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा शानदार कार्य करती आ रही है। उनके प्रेरणादायी व्यक्तित्व व जुझारूपन को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने इन्हें आजमगढ़ जैसे महत्वपूर्ण जिले का बागडोर सौंपा है। विश्वास जताते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि है कि कमलेन्द्र की टीम पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू ने कहा कि कमलेन्द्र के रूप में जिले को एक जुझारू नेतृत्व मिला है। कमलेन्द्र बेहद सौम्य और सभी को साथ लेकर चलने वाले ऐसे नेता है जिन पर युवा वर्ग विश्वास के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करेगा। श्री मिश्र ने यह भी कहा कि कमलेन्द्र अपने कुशल नेतृत्व से जिला भाजयुमों को नई दिशा देने का काम करेंगे जिससे पार्टी को एक नई पहचान मिलेगी।
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने कहा कि कमलेन्द्र मिश्र के अथक परिश्रम का परिणाम है कि आज एक कार्यकर्ता को भाजयुमो की कमान सौंपी गयी हैं। भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान सुरक्षित है, यही युवा टीम दोनो सीटों पर कमल खिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। समारोह की अध्यक्षता सुनील राय व संचालन वरूण राय ने किया।
बधाई देने वालों में भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य नवनीत राय, अजय यादव, पुरेन्द्र सिंह, ब्रजेश यादव, रविशंकर तिवारी, अमित तिवारी, संगीता तिवारी, चंडेश्वर राय, माहेश्वरी कांत पांडेय, शंकर साव, इस्माइल फारूकी, निखिल राय, एकलव्य पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, विकास मिश्र, दिवाकर सिंह, कार्तिकेय सिंह, पप्पू चौहान, जितेन्द्र सिंह, नितिन उपाध्याय, चन्द्रपाल सिंह, शिवेन्द्र राय, अनुभव सिंह, श्याम विक्रम सिंह पंकज माली सहित भारी संख्या में भाजयुमो सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *