जयपुर। राजस्थान की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नगरी जयपुर ने 24 अगस्त 2025 को एक यादगार शाम देखी, जब एक्सक्लूसिव स्टारडम अवार्ड्स 2025 का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण वह क्षण रहा, जब एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से भारतीय टेलीविजन की प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं फैशन इंफ्लुएंसर नवीना बोले और भाजपा पैनलिस्ट एवं समाजसेवी एकता अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑपरेशंस हेड डॉ. पंकज खटवानी और राजस्थान हेड डॉ. दीपक थावानी ने दोनों हस्तियों को एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स – ऑनर सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस सम्मान पर एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के चीफ एडिटर डॉ. अनुराग सक्सेना ने दोनों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
मुंबई, महाराष्ट्र की रहने वाली नवीना बोले भारतीय टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। टीवी धारावाहिकों में उनके अभिनय ने उन्हें पहचान दिलाई, वहीं फैशन की दुनिया में उनका एलीगेंट स्टाइल और प्रभावशाली प्रेज़ेंस उन्हें एक सफल फैशन इंफ्लुएंसर बनाता है। एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि नवीना बोले ने कला और फैशन दोनों क्षेत्रों में अपने योगदान से एक नई मिसाल कायम की है। उनका यह सफर युवाओं के लिए प्रेरणादायी है।
वहीं, जयपुर, राजस्थान की एकता अग्रवाल लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं। भाजपा पैनलिस्ट के रूप में वह सार्वजनिक मंचों पर न केवल सामाजिक मुद्दों को उठाती हैं, बल्कि समाज के विकास और जन-जागरूकता में सक्रिय भूमिका निभाती हैं। एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उन्हें समाज सेवा, जन-जागरूकता और सामुदायिक कल्याण में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। उनके कार्यों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का मार्ग प्रशस्त किया है।
एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स केवल एक रिकॉर्ड बुक नहीं है, बल्कि यह मानव क्षमता, प्रतिभा और रचनात्मकता का एक जीवंत दस्तावेज है। इसकी ऑनलाइन शुरुआत अप्रैल 2019 में हुई और पहला प्रिंट संस्करण 5 मई 2024 को प्रकाशित किया गया। इस संस्था ने कम समय में ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आज एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका नेटवर्क अमेरिका, यूके, यूएई, नेपाल, नीदरलैंड्स, स्लोवाकिया, कतर, घाना और कनाडा जैसे देशों तक फैला हुआ है। यह प्लेटफ़ॉर्म उन लोगों को पहचान देता है, जो अपनी प्रतिभा और योगदान से समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। चाहे कला हो, संस्कृति हो, विज्ञान हो, खेल हो या समाज सेवा – हर क्षेत्र में असाधारण कार्य करने वाले लोगों को यहाँ स्थान मिलता है।
एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स समय-समय पर ऐसे भव्य आयोजनों का आयोजन करता है, जहाँ न केवल रिकॉर्ड होल्डर्स और एचीवर्स को सम्मानित किया जाता है, बल्कि उनकी कहानियों को समाज के सामने लाकर प्रेरणा का वातावरण भी बनाया जाता है। इन आयोजनों का उद्देश्य है समाज में सकारात्मक सोच और ऊर्जा का संचार करना, उन व्यक्तियों को वैश्विक पहचान दिलाना जिनकी मेहनत और प्रतिभा अक्सर अनदेखी रह जाती है, और युवा पीढ़ी को प्रेरित करना ताकि वे अपनी क्षमताओं पर विश्वास कर सकें और बड़े सपने देखने का साहस करें।
हर वर्ष एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स आशा-क्रिश्ना मेमोरियल अवार्ड भी प्रदान करता है, जो संस्था के दो स्तंभों – डॉ. पंकज खटवानी और डॉ. दीपक थावानी – की माताओं स्व. श्रीमती आशा देवी और स्व. श्रीमती कृष्णा देवी की स्मृति में दिया जाता है। यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने समाज, कला और मानवीय मूल्यों में विशेष योगदान दिया हो।
इस वर्ष जयपुर में आयोजित एक्सक्लूसिव स्टारडम अवार्ड्स 2025 ने एक बार फिर साबित किया कि जब कला, संस्कृति और समाजसेवा एक मंच पर आते हैं, तो यह केवल सम्मान का अवसर नहीं होता बल्कि यह नई प्रेरणाओं और सकारात्मक बदलाव का उत्सव बन जाता है। नवीना बोले और एकता अग्रवाल का सम्मान इस आयोजन का सुनहरा अध्याय रहा। दोनों हस्तियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जो योगदान दिया है, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि प्रतिभा चाहे किसी भी क्षेत्र से क्यों न हो, यदि उसमें समाज को प्रेरित करने और आगे बढ़ाने की क्षमता है तो उसे सम्मानित अवश्य किया जाना चाहिए। नवीना बोले और एकता अग्रवाल की उपलब्धियाँ इस बात का प्रमाण हैं कि कला और समाज सेवा – दोनों ही समाज को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। भविष्य में भी एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऐसे आयोजनों के माध्यम से और अधिक प्रतिभाओं को सामने लाने और समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने का कार्य करता रहेगा।