नवाबगंज मे डकैती के मामले मे पुलिस ने दस आरोपियो को किया गिरफ्तार, ढाई लाख रुपए समेत जेवर किए बरामद

नवाबगंज, बरेली। जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र में बीते 6 सितंबर को जलीस अहमद के यहां डकैती हुई थी। डकैती मामले मे करीब 10 बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपए के जेवर के साथ एक चार पहिया गाड़ी को भी चुरा कर ले गए थे। इस मामले मे पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक आरोपी का नाम भूत है। स्थानीय लोग उसे भूत के नाम से जानते है। उसके असली नाम से इलाके में बहुत कम पहचान है। हालांकि उसका असली नाम फरमान बताया जा रहा है। मगर उसका भूत नाम कैसे पड़ा इस मामले में अभी तक लोगों ने कुछ नहीं बताया है। आपको बता दें कि डकैती मामले में गिरफ्तार हुए करीब 10 लोगों के पास से पुलिस ने करीब ढाई लाख रुपए के साथ सोने चांदी के जेवर भी बरामद किये है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ डकैती कर ले गए कार बरामद नही हो सकी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि आरोपियों ने बीते छह सितंबर को पुरुषों और महिलाओं को अगल-अलग कमरे में बंधक बनाकर लूटपाट की थी। पीड़ित जलीस का सीमेंट-सरिया के अलावा आरा मशीन, गुड़ और प्रापर्टी डीलिंग का भी कारोबार है। बहगुल नदी के पुल के पास अपने खेत में बने दो-मंजिले मकान के ऊपरी हिस्से में उनका परिवार रहता है। नीचे सरिया-सीमेंट का गोदाम है। जलीस के मुताबिक छह सितंबर की रात करीब 12.30 बजे 12 नकाबपोश बदमाश पीछे की दीवार पर चढ़कर घर में घुस आए। घर में सो रहे जलीस, उनकी पत्नी मुन्नी, बेटे जावेद, जुबैद, छोटू और जावेद की पत्नी निशा व बहन हिना को जगाकर पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया। बदमाशों ने इसके बाद दो घंटे लूटपाट की और जाते समय जलीस की कार भी ले गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *