नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सतुईया निवासी भीम आर्मी नेता सैयद आजम और ग्राम प्रधान के जेठ के बीच चल रहा विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप है कि खेल मैदान के कार्य के नाम पर गलत तरीके से आख्या लगाकर धनराशि निकाल ली गई। इसको लेकर दोनों पक्षों मे आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। भीम आर्मी नेता सैयद आजम ने ग्राम प्रधान के जेठ पर अभद्रता और जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी थी। ग्राम प्रधान के जेठ ने भी भीम आर्मी नेता पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। मामले में कार्रवाई न होने से नाराज भीम आर्मी कार्यकर्ता ब्लॉक परिसर मे धरने पर बैठ गए। महिला नायब तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर आश्वासन दिया कि शिकायत उपजिलाधिकारी को भेजी जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। धरने मे जान मोहम्मद अंसारी, प्रेमपाल जौनसारी, सुरजीत गौतम, चरण सिंह, शेरी, आरिफ अंसारी आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव
