कोंच(जालौन)चैत्र नव रात्रि के नवमी के दिन भगत सिंह नगर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन बड़ी माता मंदिर नवदुर्गा के उपलक्ष्य में सोमवार को दोपहर 1 बजे गाजे बाजे के साथ 51 खप्पर 5 बारी जवारे की बिशाल शोभा यात्रा शुरू हुई यह शोभा यात्रा बड़ी माता मंदिर से खेड़ा चोरहा होते हुये जय प्रकाश नगर व भुंजरिया चौराहा प्रताप नगर पहुंची वहां से सेठ बृन्दावन इंटर कालेज होते हुये नई बस्ती पहुंची यहाँ से नगर पालिका कार्यालय होकर सागर चौकी से रेलवे क्रॉसिंग होकर मार्कंडेस्वर तिराहा होती हुई पड़री नाका स्थित प्राचीन हुलका देवी मंदिर पर पहुंची और पूजन अर्चन हबन करके जवारे समर्पित किये गए इस बिशाल शोभा यात्रा में नगर की बड़ी संख्या में महिलायें शामिल रही इस अवसर पर बड़ी माता मंदिर के महंत अशोकदास जी महाराज पारीक्षत श्री मति गीता देवी पत्नी मंगल सिंह रायकवार दंगल सिंह मिठिया श्याम किशोर गुर्जर गणेश रायकवार गब्बर रायकवार राकेश तिवारी जग्गी अग्रवाल हल्ले कुशबाहा बॉबी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भक्त गढ़ मौजूद रहे इस बिशाल शोभा यात्रा में युबा समाज सेवी रबिन्द्र रायकवार और उनकी युबा टीम द्वारा यात्रा में आने बाले सभी लोगों को शीतल सर्बत पिलाने का सुन्दर काम किया गया है
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जालौन