नल जल योजना में अनियमितता से ग्रामीणों में आक्रोश किया प्रदर्शन: आज भी नलजल योजना से वंचित 40 परिवार

बिहार /मझौलिया- मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना अभी पूरी तरह धरातल पर नहीं उतर पाया है ।यह सही है कि नल जल योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है लेकिन वही बहुत से लोग आज ही इस योजना के लाभ से वंचित है ।जबकि इससे संबंधित सभी सरकारी कार्रवाई पूरी कर दी गई है। इसका सबसे बेहतरीन नमूना मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रमपुरवा महा नवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में देखने को मिलेगा जहां लगभग 40 परिवार नल जल योजना के लाभ से वंचित है। वंचितों में अनिरुद्ध यादव, भरत यादव ,भूलन शर्मा ,रामचंद्र शर्मा, अच्छेलाल यादव, मदन यादव आदि शामिल है ।उन्होंने बताया कि हम लोगों को नल जल योजना का लाभ आज तक नहीं मिल पाया है ।इसकी सूचना उन्होंने पदाधिकारी को दी लेकिन इसका निराकरण अभी तक नहीं हो पाया। इस बाबत आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि नल जल योजना में कार्य किया गया है वह मानक के अनुरूप नहीं है। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा ने बताया कि इस योजना से संबंधित फाइल का अवलोकन करते हुए वंचितों को अभिलंब नल जल योजना का लाभ दिलाया जाएगा। साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा ।

– मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *