बरेली। शनिवार से स्कूलों का नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों मे शनिवार की सुबह से ही नए प्रवेश के लिए अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पहुंच रहे हैं। बीते एक दशक में पहली बार ऐसा हो रहा है जब बच्चों को प्रवेश के दिन ही किताबें मिल रही हैं। हालांकि अभी भी कक्षा 1 से 3 तक की पुस्तकों की कमी है। शनिवार को शहर के मथुरापुर स्कूल मे वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने ग्यारह बजे छात्रों को किताबों का वितरण किया। यूपी बोर्ड के स्कूलों में भी प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। सीबीएसई के स्कूलों में पहले दिन से ही पढ़ाई शुरू हो गई। छुट्टी के बाद दोस्तों से मिलकर छात्र बेहद खुश नजर आए। स्कूल शुरू होने से अभिभावकों को भी अपनी दिनचर्या में बदलाव करना पड़ा।।
बरेली से कपिल यादव