बिहार: छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत नयागांव थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से मोहर्रम के जुलूस हर्षोल्लास तथा भाईचारे के साथ निकाला गया।जुलूस में तिरंगा झंडा लिये नारे तकदीर,या अली या हुसैन के नारे लगाते सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल हुए मोहर्रम के इस त्योहार में हिन्दू मुस्लिम ग्रामीण अकीदतमंदों ने पारंपरिक अस्त्र शस्त्र, लाठी,भाला, तलवार फरसा के साथ अपने अपने कला का शानदार प्रदर्शन कर जुलूस में शामिल लोगों का दिल जीत लिया।वही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सोनपुर अंचलाधिकारी रामाकांत महतो, नयागांव थानाध्यक्ष सरोज कुमार कमर कसकर पुलिसकर्मियों के साथ कमान संभाल रखे थे प्रशासन द्वारा असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही थी।
– रिपोर्टर: गोपाल सहनी, व्यूरोचीफ-छपरा (बिहार)
नयागांव में अकीदत के साथ मनाया गया मोहर्रम का त्योहार
