नदी में डूबने से हुई पांचवी के छात्र की मौत

शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र में नदी में डूबने से पांचवी के छात्र की मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव राजपुर नगला निवासी राम प्रकाश यादव का चौदह बर्षीय पुत्र देवेश यादव प्राइमरी विद्यालय में पांचवी क्लास का छात्र था । शनिवार को देवेश व गांव के अन्य बच्चे नदी किनारे जानवरो को चरा रहे थे । इस दौरान गर्मी लगने पर देवश व अन्य बच्चे नदी में नहाने लगे, नहाते समय अचानक देवेश(14) व नितेश (7) गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे । दोनो को डूबता देख अन्य बच्चों ने नदी से बाहर आकर शोर मचाना शुरु कर दिया । शोर गुल की आवाज सुन कर पास पड़ोस के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े । ग्रामीणों के किसी तरफ नितेश को तुरंत बाहर निकल लिया लेकिन जब तक देवेश को बाहर निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी । वही देवेश के जिंदा होने की आस में परिजन उसको लेकर सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया । परिजन शव को लेकर बापस गांव चले गए । वही पुलिस का कहना है कि ऐसे किसी भी मामले की जानकारी पुलिस को नही है ।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *