नदी में डूबने से दो चरवाहों की मौत,परिवार में मचा कोहराम

चन्दौली- खबर चंदौली जनपद के चकरघट्टा थाना के पोखरिया गुरवट नदी में डूबने से रविवार दोपहर एक युवक सहित अधेड़ की मौत हो गई। जमसोत गांव निवासी मवल यादव (55) और जसवंत खरवार (16) की मौत हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों का शव नदी से निकाला गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों सौंप दिया। बताया जाता है कि दोनों लोग रविवार सुबह मवेशी चराने के लिये पोखरनिया पहाड़ी पर गये थे। दोपहर में मवेशियों को स्नान कराते समय जसवंत गहरे पानी में चले जाने के कारण दबने लगा जिसको बचाने गये मवल भी नदी में कूद पड़े। जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। नदी में शोर मचाने पर पास के गांव के ग्रामीण पहुंचे और नदी में शव खोजने लगे। जसवंत के शव को ग्रामीणों ने नदी से निकाला। वही मवल के शव को गोताखोर के सहयोग से निकाला गया। घटना की सूचना पर चकरघट्टा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। इनकी मौत से गांव में कोहराम मचा है। दोनों के परिजन रोते हुए बेहोश हो जा रहे हैं और जब होश आता है अपने बच्चों को खोजने लगते हैं।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *