नवाबगंज, बरेली। नवाबगंज मे चालान के रुपयों की वसूली करने गए नगर पालिका कर्मियों से एक व्यापारी नेता व एक अन्य व्यापारी ने गाल-गलौज कर दुकान पर न आने की धमकी दी। इस पर अधिशासी अधिकारी की ओर से उन दोनों व्यापारियों के खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व नगरपालिका परिषद की ओर से कस्बे मे अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था। इसमें नाली पर अतिक्रमण करने को लेकर व्यापारी नेता राजू रस्तोगी और व्यापारी रवि का नगर पालिका कर्मियों ने पांच-पांच सौ रुपये का चालान काटा था। दो दिन पूर्व नगर पालिका परिषद के कर्मचारी चरन सिंह और महेश कुमार इसकी वसूली करने के लिए उनके पास गए तो उन दोनों ने उनसे भी गाली-गलौज कर दुकान पर न आने की धमकी दी। इसकी शिकायत उन्होंने अधिशासी अधिकारी से की थी। नगरपालिका कर्मियों की शिकायत के बाद ईओ ने व्यापारी नेता राजू रस्तोगी व व्यापारी रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार गुप्ता की तहरीर पर राजू रस्तोगी और रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव