रेणुकूट-रेणुकूट नगर पंचायत के वार्ड दो में रहने वाला दिव्यांग भोला कन्नौजिया भिक्षाटन कर जीविकोपार्जन करता है। शुक्रवार की सुबह भोला नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह से ट्राई साइकिल दिलाए जाने की गुहार लगाई। अध्यक्ष उसकी स्थिति को देख द्रवित हो उठे। नगर पंचायत के एंबुलेंस में उसे बैठा कर जिला विकलांग कल्याण विभाग ले गए और वहां से उसे ट्राई साइकिल दिलवाया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि भोला कनौजिया पहले बैशाखी के सहारे चला फिरा करता था। लेकिन कुछ वर्ष पहले सड़क दुर्घटना के बाद बैसाखी के सहारे भी चलने फिरने में असमर्थ हो गया। हाथों का सहारा लेकर नगर में घर-घर भिक्षाटन कर अपना व अपने परिवार का जीविका चलाने वाले भोला को इस तपती गर्मी और धूप में आने जाने में काफी परेशानी हो रहा था। जिसे आज जिला विकलांग कल्याण विभाग में ले जाकर ट्राई साइकिल दिलवाया गया। नगर में एक दर्जन दिव्यांगों को चिन्हित कर लिया गया है उन्हें भी जल्द ही ट्राई साइकिल की व्यवस्था कराया जाएगा। इस मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारी बालेश्वर, लालचंद,विनोद तिवारी, रामचंद्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-सर्वेश सिंह सोनभद्र