नगर निगम ने 70 से अधिक दुकानों के बाहर अतिक्रमण को ढहाया

बरेली। नगर निगम का बुलडोजर सोमवार को फिर गरजा। किला क्रॉसिंग के निकट कटघर में 70 से अधिक दुकानों के सामने डाले गए टिन शेड को ढहाया गया। नाले-नालियों के ऊपर के बने चबूतरे और स्लैब को तोड़ दिया। टक्कर की पुलिया के निकट सड़क के किनारे सार्वजनिक जमीन पर संचालित बांस-बल्ली के कारोबार को बुलडोजर ने तहस-नहस कर दिया। तीन घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। इससे पहले शनिवार को सैलानी बाजार में भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी। किला क्रॉसिंग के निकट कटघर में नगर निगम की मार्केट है। इसमें 36 दुकानें हैं। दुकानदारों ने आगे टिन शेड डाल रखे थे और नाले-नालियों के ऊपर कब्जा कर लिया था। इसी कब्जे को हटाने के लिए टीम बुलडोजर के साथ पहुंची तो कई दुकानदार अपनी दुकानें बंदकर चले गए। कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपने कब्जे हटाए। जिन्होंने खुद पहल नहीं की, उनके कब्जे पर पर बुलडोजर चला दिया गया। इसके बाद टीम सिटी स्टेशन के सामने पहुंची। यहां टक्कर की पुलिया के निकट मुख्य मार्ग पर नगर निगम की करीब 100 वर्गगज जमीन पर अवैध कब्जा करके बांस-बल्ली का कारोबार किया जा रहा था। टीम ने बुलडोजर से उसे तहस-नहस कर दिया। अतिक्रमण हटाओ टीम के प्रभारी सेवानिवृत्त कर्नल सीबी जोशी ने बताया कि 70 से अधिक दुकानों के बाहर से कब्जे हटाए गए हैं। यह नगर निगम की नियमित कार्रवाई है जो आगे भी जारी रहेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *