बरेली। रविवार को नगर निगम टीम ने मधुवन टॉकीज सामने सड़क पर लगने वाले अवैध रविवार बाजार को हटा दिया है। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम व कर निरीक्षक सच्चिदानंद की अगुवाई में प्रवर्तन दल और पुलिस फोर्स के साथ यह कार्रवाई की है। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर फड़ वालों को वहां से खदेड़ा। रोड किनारे फड़ लगा चुके दुकानदार टीम को देख सामान उठाकर भागने लगे। रोड पर भगदड़ मच गई। नगर निगम के राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह और अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल के नेतृत्व में टीम बारादारी पुलिस, प्रवर्तन दल के साथ मधुबन टॉकीज रोड पर पहुंची थी। निगम की टीम ने भी कुछ जगहों पर सामान भी जब्त किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम और पुलिस हर बार यह अभियान चलाती है। शासन और प्रशासन को झूठी रिपोर्ट भेजी जाती है। हर सप्ताह यह बाजार बिना अनुमति के निगम और पुलिस की ही सांठगांठ से लगाया जाता है।।
बरेली से कपिल यादव