मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा – नगर के शासकीय मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल में प्राचार्य द्वारा पर्यावरण को हरा भरा रखने के साथ साथ शाला को सुसज्जित करने के उद्देश्य से शासकीय मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य केएल चौकसे व शिक्षक छात्र छात्राओं ने परिसर में पौधरोपण किया।इस मौके पर प्राचार्य केएल चौकसे ने बताया कि रिहायशी क्षेत्र में स्थित कंपनियों से निकलने वाले प्रदूषित धुआं से निजात दिलाने में ये पेड़ हमारे लिये कारगर और साबित होंगे।पेंडो पर मानव जीवन का बहुत महत्व है इसलिए हर किसी को एक पौधरोपण करना अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझना चाहिए यदि पौधा ही नहीं रहेगा तो हमें ऑक्सीजन कहा से प्राप्त होगी कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्य केएल चौकसे एवं रंजनी जैन ने भी अपनी बात स्टूडेंट्स के समक्ष रखकर पेड़ों का अपने नन्हे मुन्हें बच्चों की तरह ध्यान रखकर इन्हें हर हालत में बचाने और जीवित रखने का संकल्प दोहराया।इस मौके पर ऋषि साहू संतोष चक्रवर्ती रितु खरे एवं प्राचार्य और शिक्षक संघ मौजूद रहे।
– विशाल रजक,मध्यप्रदेश