बरेली। गणतंत्र दिवस मे प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यक्रम को देखते हुए नगर निगम प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मंगलवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य द्वारा शहर के प्रमुख मागों के निरीक्षण के दौरान आवारा पशु, गंदगी, अवैध अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग्स की गंभीर स्थिति सामने आई। इस पर नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह आवारा पशु और गोवंश सड़कों पर मिले। नगर आयुक्त ने उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कैटल कैचर टीम के माध्यम से पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाए। पीलीभीत बाईपास रोड पर अवैध होर्डिंग, अतिक्रमण और गंदगी व्यापक स्तर पर देखने को मिली। सेटेलाइट।फ्लाईओवर पर बड़ी संख्या मे अवैध होर्डिंग पाई गई। फ्लोरा गार्डन के सामने, बीसलपुर रोड क्रॉसिंग पर अतिक्रमण के साथ गंदगी और डिवाइडर की बदहाल स्थिति मिली। मेडिसिटी अस्पताल और पंजाब सिंध बैंक के सामने सीएंडडी बेस्ट और अधूरा कम्युनिटी शौचालय पाया गया। इस पर पर्यावरण अभियंता को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 100 फुटा रोड, फीनिक्स मॉल, छोटी बिहार रैन बसेरा, बजाज हॉस्पिटल, स्टर्लिंग मोटर्स और त्रिमूर्ति चौराहे के आसपास भारी मात्रा में कूड़ा और गंदगी पाई गई। प्रभारी अतिक्रमण को अभियान चलाकर मार्ग अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश दिए गए।।
बरेली से कपिल यादव
