बरेली। गांधी उद्यान मे अब कोई भी ऐसा व्यक्ति नही जा सकेगा। जिसके पास किसी भी प्रकार का पहचान पत्र नही होगा। गांधी उद्यान में केवल पहचान पत्र दिखाकर ही एंट्री दी जा रही है। हालांकि सुबह टहलने वालों के लिए छूट है। गांधी उद्यान में सुरक्षा की दृष्टि से नगर आयुक्त निधी गुप्ता वत्स ने गांधी उद्यान मे आने वाले आगंतुको को अपनी आईडी दिखा कर आने का आदेश पारित किया है। जिसको लेकर नगर निगम गेट पर सुरक्षा गार्ड आगंतुको का पहचान पत्र देखने के बाद ही उन्हें गांधी उद्यान में प्रवेश दे रहे है। चर्चा है कि आए दिन गांधी उद्यान में शरारती तत्व की गतिविधियों के चलते यह निर्णय लिया गया है, ताकि उद्यान में जाने वालों की पहचान हो सके।।
बरेली से कपिल यादव