मीरगंज, बरेली। नगरिया सादात के स्टेशन मास्टर ने रेलवे कंट्रोल रूम पर मालगाड़ी से बाइक टकराने की सूचना दी। जिससे रेलवे कंट्रोल रूम में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी हरकत में आई और स्टेशन मास्टर से घटना का मेमो मांगा। मौके पर जाकर देखा गया तो वहां न बाइक थी न और कुछ मिला। जानकारी करने पर पता चला कि क्रॉसिंग पर जो बाइक मालगाड़ी से टकराई थी। वह बाइक युवक लेकर चला गया। हालांकि आरपीएफ व जीआरपी मामले की छानबीन में लगी है। जीआरपी बरेली जंक्शन के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब साढे बारह बजे नगरिया सादात के स्टेशन मास्टर के माध्यम से कंट्रोल रूम को रेल क्रॉसिंग पर मालगाड़ी से बाइक टकराने की सूचना दी गई। बताया कि बाइक सवार क्रॉसिंग बंद होने पर नीचे से बाइक लेकर निकला तो इसी बीच मालगाड़ी आ गई। युवक बाइक को छोड़कर भाग गया और बाइक का अगला पहिया एक डिब्बे से टकराकर बाइक दूर जा गिरी। मालगाड़ी के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी थी। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी और आरपीएफ कंट्रोल रूम को बताया। जीआरपी इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह राणा ने बताया कि नगरिया सादात स्टेशन मास्टर सूचना मिली कि गाड़ी से एक बाइक टकराई है। स्टेशन मास्टर ने घटना का मेमो जारी कर बताया कि पीछे से आ रही दूसरी मालगाड़ी की लोको पायलट से जब जानकारी ली गई तो उसने क्रॉसिंग पर हुई घटना की जानकारी को नकारा है। न ही मौके पर बाइक पड़ी है। बाइक मालगाड़ी से टकराई है। राहगीरों ने बताया, बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। युवक बाइक लेकर चला गया। मामले की छानबीन चल रही है।।
बरेली से कपिल यादव