कोंच(जालौन)- केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन पर पूरा ध्यान दे रही है, पर कोंच नगर पालिका क्षेत्र में बढ़ती गन्दगी की समस्या से स्थानीय लोग खासे परेशान हो रहे हैं। नगर पालिका लाखों रुपये खर्च कर नगर में होडिंग, बैनर भी लगाये गये है लेकिन नगर की नाली, नाला और कूड़ा दान सबके सब भरे पड़े है लोगों का वहां से निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
कड़ोरों रुपये प्रचार प्रसार में खर्च कर केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार हर गांव हर शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में लगे है। लेकिन अगर कोंच कस्बे की बात की जाये तो यहां जमीन पर कुछ और नजर आ रहा हैं। नगर पालिका कोंच ने भी लाखों रुपये खर्च कर नगर के कई स्थानों पर स्वच्छ भारत मिशन के होडिंग वैनर लगे है लेकिन उनका असर उल्टा दिख रहा है नगर की नाली हो या नाला या फिर हो कूड़ा दान सब के सब गन्दगी से उफना रहे है। वार्ड नम्वर 21 के बाशिन्दों की अगर मानो तो पिछले चार पांच दिन से भरे पड़े कूड़ा दान गन्दगी से उफना रहा है मगर नगर पालिका को कूड़ा उठाने की अभी तक फुर्सत ही नही मिली।वार्ड में पड़ी गन्दगी से मच्छरों की सख्या भी बड़ गयी है, उन्हें डर है वार्ड में कही बीमारी न फेल जाये।
*वार्ड सभासद के ठीक सामने का मामला*
कोंच। गन्दगी से परेशान वार्ड वासियों का कहना है कि रोड़ पर कई दिनों से फैली पड़ी गन्दगी का मामला वार्ड नम्वर 21 के सभासद निवास के ठीक सामने का है, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर वार्ड सभासद के दरबाजे का यह हाल है तो नगर का क्या?
अभिषेक कुशवाहा जनपद जालौन