मोहम्मदी खीरी – नगरपालिका अध्यक्ष पद व सभासद पद के चुनाव आरक्षण का लागू होना ही था कि कस्बे में सभासद व नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कई दिग्गजों ने ताल ठोकना शुरू कर दी इस दौरान वार्ड संख्या 15 लखपेड़ा मध्य दक्षिणी में हलचल उस समय बढ़ी जब बहुचर्चित पत्रकार एडo आशिफ उर्फ सीबू सिद्दीकी की पत्नी व वार्ड की नवविवाहित बहू शबिस्ता जुबैर भी पहली बार सभासद के चुनाव के लिए मैदान में उतर आईं बताते चले इससे पहले भी ऐसा कई बार हुआ कि जब वार्ड की किसी बहू ने चुनाव लड़ा हो लेकिन इस बार एमबीए के बाद शादी करके मोहम्मदी आईं शबिस्ता जुबैर से जब पूंछा गया कि उनको चुनाव लड़ने का ख्याल आखिर क्यों आया तब उन्होंने बताया कि हमारे वार्ड में पानी निकासी की बड़ी समस्या है और प्रधानमंत्री आवासों में जो बड़ी मात्रा में सभासद द्वारा अवैध वसूली की गई हमारे वार्ड में अभी पात्र पात्र ही रह गए और श्रीमती जुबैर ने यह भी बताया कि महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या उसके काम को लेकर दूसरों पर आश्रित रहना होता है और मेरा मानना है कि राजनीति में पढ़ी लिखी महिलाओं को ही आगे बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए मेरा भी मकसद है की एमबीए की पढ़ाई करने के बाद एक अच्छी नौकरी भी कर सकती थी लेकिन मैने राजनीति में कदम रखना सही समझा और मेरा पहला मकसद समाजसेवा है और इसी मकसद से मैं वार्ड से सभासद पद का चुनाव लड़ रही हूं।।
अंतिम विकल्प न्यूज/ ब्यूरो चीफ अनुराग पटेल