बरेली। जनपद के थाना क्योंलड़िया क्षेत्र मे दुकान बंद कर बाइक से घर आ रहे एक किराना व्यापारी को चार नकाबपोश बदमाशों ने रास्ते मे रोकने की कोशिश की। उसने बाइक नही रोकी तो उन्होंने उस पर फायर कर दिया। इससे वह बाल-बाल बच गया। बाद एक बदमाश ने उसे डंडा मारकर बाइक को गिरा दिया। बदमाश ने उसकी जेब मे रखे 20 हजार रुपये, दो मोबाइल व बाइक लूटकर फरार हो गए। घायल किराना व्यापारी को उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। घटना की तहरीर थाना क्योंलड़िया में दी गयी है। थाना क्योंलड़िया क्षेत्र के ज्योति जागीर गांव का शिवम उर्फ प्रियांशु केसरपुर गांव में किराने की थोक की दुकान चलाता है। मंगलवार की शाम वह दुकान बंद कर बाइक से अपने घर आ रहा था। गांव के करीब पुलिया के पास चार नकाबपोश बदमाश उसकी बाइक को रोकने लगे। जब उसने बाइक नहीं रोकी तो एक बदमाश ने उस पर तमंचे से फायर कर दिया। इससे वह बाल-बाल बच गया। दूसरे बदमाश ने उस पर डंडे से प्रहार कर दिया। उसके सिर में डंडा लगने से वह लहूलुहान होकर बाइक से गिर गया। उसके गिरते ही बदमाशों ने उससे दुकान की बिक्री के रखे 20 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन व बाइक लूट ली। बाद में वे उसे पास के खेत मे बांधकर मौके से फरार हो गए। जैसे-तैसे वह खुद को आजाद कराकर अपने घर पहुंचा और अपने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। सुबह परिवार वाले उसे लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की तहरीर दी। लूट की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और जांच-पड़ताल की।।
बरेली से कपिल यादव