नई पीढ़ी में बढ़ती नशाखोरी की लत

बिजनौर- जिले तहसीलों नगरों व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज के नौजवानों में नशाखोरी बढ़ती जा रही है जो 21वी सदी के सुनहरे सपनों को धूल में मिला रही है इसके गंभीर नतीजे समाज पर बुरा असर डाल रहे हैं। यह बात सच है कि नौजवान ही भारत की रीढ़ है और वही इस देश के भविष्य को संवार सकते हैं लेकिन दुख की बात है कि हमारे देश समाज और परिवार में ज्यादातर नौजवान नशे की ओर खिंच रहे हैं तंबाकू की ही बात करें तो इसके इस्तेमाल के चलते जिलेभर में लाखों नौजवान तंबाकू का सेवन करते हैं तंबाकू के सेवन से हमारे देश में तमाम लोगों की मृत्यु तंबाकू से होने वाली बीमारियों की वजह से होती है मुंह के कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज पाए जाते हैं मुंह का कैंसर तंबाकू के इस्तेमाल से होता है तंबाकू से होने वाली बीमारियों पर आने वाला खर्च तंबाकू से होने वाली आमदनी से कहीं ज्यादा है प्रेस रिपोर्टर सोशल वर्कर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद अंसारी ने बताया कि सिगरेट के पैकेट के ऊपर तंबाकू के रैपर पर लिखा होता है कि तंबाकू का सेवन करना नुकसान दायक है यह जानलेवा भी हो सकता है परंतु हमारी युवा पीढ़ी सब कुछ जानते हुए भी सरकार द्वारा चेतावनियों को नजरअंदाज कर कर देते हैं प्रेस रिपोर्टर सोशल वर्कर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव पंडित दिनेश शर्मा का कहना है कि 40 फ़ीसदी बच्चे बीड़ी सिगरेट पीने लग जाते हैं तथा स्कूल कॉलेजों में भी आजकल छात्र सिगरेट का सेवन कर रहे हैं उनका कहना है कि शहरी लोगों के मुकाबले गांव में रहने वाले लोग खाने वाले तंबाकू का सेवन ज्यादा करते हैं जिलों तहसीलों नगरों ग्रामों में खुली पान बीड़ी सिगरेट के दुकानदार भी नाबालिक बच्चों को खुलेआम नशा करने के लिए बीड़ी सिगरेट तंबाकू बेच रहे हैं इन दुकानदारों पर प्रतिबंध लगना चाहिए नगर की समाजसेवी संस्थाओं ने जिलाधिकारी महोदय से समाचार पत्र द्वारा मांग की है कि वह ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करें जो नाबालिग बच्चों को नशे के दलदल में धकेल रहे हैं ।
-बिजनौर से पंडित दिनेश शर्मा विकार अंजुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *