मीरगंज, बरेली। मंगलवार को मीरगंज तहसील मुख्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य मे रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार और प्राइवेट स्कूल शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ओमकार सिंह यदुवंशी के नेतृत्व मे दौड़ लगाई। विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा किआज हम सरदार पटेल की जयंती रन फॉर यूनिटी के रूप में मना रहे है। उनकी देन है कि देश की विभिन्न रियासतों को एकजुट करके एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना आज साकार हो रहा है। ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, ओमकार सिंह यदुवंशी व सहकारी गन्ना विकास समिति मीरगंज के अध्यक्ष तेजपाल सिंह फौजी ने कहा कि एकता और अखंडता के मार्ग पर चलने पर जोर दिया। सरदार पटेल की विचारधारा को आगे बढ़ाना हर नागरिक का दायित्व है। कार्यक्रम मे कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। जिससे उत्साह का माहौल रहा। इस अवसर पर सोमपाल शर्मा, भगवान सिंह, राजेश गंगवार, राजू भारती, सुधीर शर्मा, लव गुप्ता, अजय सक्सेना और संजीव शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके साथ ही दिव्यकृपाल इंटर कॉलेज के रमेश गंगवार, संत मंगलपुरी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सोनू गुप्ता, सूरज पाल गंगवार और छत्रपाल गंगवार भी कार्यक्रम मे शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव