बरेली। जिले मे श्रद्वा व उल्लास के साथ अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया गया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों व घरों में सुबह से ही पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया। श्रद्वालुओं ने भगवान विष्णु व भगवान सूर्य की आराधना कर हवन पूजन भी किया। व्रत का पालन करने वाले व्रताथीयों ने व्रत रखकर भगवान की पूजा अर्चना कर कथा का श्रवण किया। 14 गांठों से निर्मित अनंत भगवान का डोरा हाथों पर बांधा। बीते 10 दिनों से चल रहे गणेशोत्सव का मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर समापन हो रहा है। रामगंगा घाट पर गणेश जी की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। ढोल तासों के बीच धूमधाम से गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। झाकियों से सुसज्जित शोभायात्रा के दौरान अबीर गुलाल उड़ाते नाचते भक्तों के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।।
बरेली से कपिल यादव