धान क्रय केंद्र पर विधायक ने पकड़ी धांधली, कराई जाएगी जांच

बरेली। नवाबगंज विधायक केसर सिंह गंगवार ने सोमवार की सुबह मंडी समिति के धान क्रय केंद्रों के निरीक्षण के दौरान वहां बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है। वहीं के तीन सेंटर के कागजात कब्जे में लेकर उन्होंने एडीएम ई से फोन पर बात की। एडीएम ई ने टीम को भेजकर जांच कराने को कहा है। पिछले काफी दिनों से धान क्रय केंद्रों पर धांधली की शिकायतें सामने आ रही है। जिस पर अधिकारी उदासीनता दिखाई हुए है। किसानों को धान क्रय केंद्रों पर परेशान किया जा रहा है। कभी नमी तो कभी क्वालिटी की बात कर कर सेंटर इंचार्ज किसानों के धान को पालने में आनाकानी दिखाते है। जिससे मजबूरन किसानों को अपना धान बिचौलियों को बेचना पड़ता है। नवाबगंज विधायक केसर सिंह गंगवार के पास भी मामले में तमाम शिकायतें पहुंच रही थी। सोमवार को नवाबगंज विधायक केसर सिंह गंगवार अचानक मंडी समिति पहुंच गए। वहां के 5 में से केवल 3 सेंटरों पर ही कांटे लगे थे। उन्होंने सेन्टर इंचार्ज से उन किसानों के नाम पूछे। जिनके धान की तौल हो रही थी मगर जिन किसानों के नाम बताए गए। वह किसान वहां मौजूद ही नहीं थे। साफ है कि वहां धांधली की जा रही है। विधायक केसर सिंह ने तीनों सैंटरो के कागजात कब्जे में लेकर एडीएम ई बीके सिंह से फोन पर बात की। जिस पर एडीएम ई ने वहां मौके पर टीम भेजकर जांच कराने की बात कही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *