अम्बेडकरनगर,ब्यूरो- हल्की बरसात में कस्बा समेत ग्रामीण अंचल गांव के लोगों का जीवन नारकीय बना दिया है जल निकासी की व्यवस्था ना होने पर पूरा पानी सड़क पर ठहरने से राहगीरों को आवागमन में कई प्रकार की समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं गांव में बने खड़ंजे धात जाने से पानी रुका रहता है जिससे ग्रामीणों को छोटी नदी जैसे खड़ंजे से कीचड़ वह पानी में घुसकर आवागमन करना पड़ रहा है ग्रामीण आते जाते वक्त ग्राम प्रधान सहित सरकार को कोसते हुए ही निकलते हैं कुछ ऐसे ही समस्या विकासखंड टांडा अंतर्गत डांडी महमूदपुर गांव का है यह मुख्य मार्ग से डांडी गांव में जाने वाले लिंक खड़ंजे का घर जाना ग्रामीणों के लिए साफ साबित हो रहा है लगभग 2 साल पहले इस खड़ंजे की दुरुस्तीकरण क्षेत्र पंचायत द्वारा कराया गया था लेकिन बिना सर पैर के दुरुस्तीकरण के कारण कुछ ही महीने बाद खड़ंजा धागे जिससे मुख्य मार्ग का पानी देते हुए खड़ंजे पर ही जमा होने लगा जिसको लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सहित निवर्तमान क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री सलमानी शिकायत करते हुए पक्की सड़क की मांग की थी पूर्व विधायक उस समय तो तो बात मान ली और विधायक निधि से पक्की सड़क देने की घोषणा कर दी सड़क पास भी हो चुकी थी जिस से ग्रामीणों में उत्साह व्याप्त था लेकिन बीच में ऐसा क्या हुआ कि जो रोड उक्त गांव की सुविधा के लिए पास हुआ था वह रोड दूसरे गांव में कैसे बने जब या ग्रामीणों को पता चला कि जो सड़क उनके गांव बनी थी वह दूसरे गांव में बन गई तो ग्रामीणों के पैर तले जमीन खिसक गई तब निराश होकर गांव वाले ग्राम प्रधान से रास्ते के ध्वस्तीकरण की मांग की तो प्रधान ने साफ-साफ या कहते हुए मना कर दिया कि अभी हमारे पास बजट नहीं है जब बजट आएगा तो देखेंगे बताते चलें इस रोड पर एक स्कूल भी है जो सैकड़ों बच्चों के भविष्य को जोड़ती है यहां रोजाना बच्चे चोटिल होते हैं।
उक्त गांव के सड़कों के बारे में गांव के ही शिव कुमार उपाध्याय का कहना है कि गांव की सड़क को तो छोड़िए मेरे सहन दरवाजे पर ही बरसात का पानी जमा रहता है जिसके निकलने की कोई व्यवस्था नहीं कर रहे हैं प्रधान जी।, रामकुमार कनौजिया का कहना है कि आत्माराम के घर से प्रकाश के घर तक हमेशा कचरा पट्टी बना रहता है, वही कृष्ण प्रताप सिंह का कहना है कि इसकी शिकायत निवर्तमान विधायक से उनके कार्यकाल में की गई थी लेकिन ऐसा लगता है कि इस सरकार में भी सरकार की योजनाओं को बिचौलिए खा जा रहे हैं पूर्व ब्लाक प्रमुख टांडा गंगाराम कन्नौजिया का कहना है कि पूरे गांव की सड़क व नाली ध्वस्त हो चुकी है और गांव का तो पता नहीं लेकिन इस गांव में विकास कि गंगा कुछ इसी तरह बह रही है।
– अखण्ड प्रताप सिंह के साथ विकास वर्मा केदार नगर की रिपोर्ट
धसा हुए खड़ंजा बना ग्रामीणों के लिए श्राप: बजट नहीं है आने पर देखेंगे कहा ग्राम प्रधान ने
