आज़मगढ़ – धन त्रयोदशी अर्थात धनतेरस से दीपोत्सव का पांच दिवसीय महापर्व सोमवार से प्रारम्भ हो गया.धनतेरस पर नगर से लगायत ग्रामीण क्षेत्रों में बाज़ार गर्म रहा। खरीदारी के लिए लोगों का हुजूम बाजारों में उमड़ पड़ा. भारी चहल पहल व रौनक ने पर्व का उल्लास भी बढाने का कम किया। कोई इलेक्ट्रानिक की दूकान पर, कोई आभूषण की दूकान तो कोई बर्तन की दुकानों पर खरीदारी करता रहा। लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं की दुकानों पर भी खूब भीड़ देखने को मिली। वहीं तमाम स्थानों भगवान् धन्वन्तरी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़