द्वितीय जनपद स्तरीय इन्वेस्टर सम्मिट का हुआ आयोजन: 4500 करोड़ का हुआ निवेशकों के साथ एमओयू

*मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन गुलाब देवी जी ने किया प्रतिभाग

*जनपद में निवेशक निवेश करके जनपद का कर सकते हैं नाम रोशन-माननीय राज्य मंत्री

*निवेशक जनपद में कोई अच्छा उद्योग स्थापित कर लोगों को दे सकते हैं रोजगार के अवसर-माननीय राज्य मंत्री

*जनपद संभल में फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में है अच्छा स्कोप- जिलाधिकारी

*जनपद में निवेश की हैं अपार संभावनाएं- मुख्य विकास अधिकारी

संभल (बहजोई) उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 10 से 12 फरवरी के बीच होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में द्वितीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती गुलाब देवी जी रहीं। गौरतलब है कि दिनांक 22 जनवरी 2023 को भी चंदौसी ओएलएफ में प्रथम जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। जिसमें बत्तीस सौ करोड रुपए के एमओयू पर निवेशकों द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे।

कलेक्ट्रेट सभागार में हुए इस इन्वेस्टर समिट में निवेशक एवं उद्योगपति सम्मिलित हुए। समिट में निवेशकों एवं उद्योगपतियों द्वारा धरातल पर निवेश को लाने के लिए एवं उनके सामने आने वाली समस्याओं पर विचार कर उनके निस्तारण एवं निवेश के एमओयू को धरातल पर उतारने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसके उपरांत श्री अवनीश कुमार पांडे ई एंड वाई कंसलटेंट द्वारा वीडियो प्रसारण (जीआईएस) एवं निवेश सार्थी पोर्टल का प्रस्तुतीकरण किया गया।
उसके उपरांत एमएसएमई नीति एवं निर्यात प्रोत्साहन पॉलिसी पर भी चर्चा की गई।
विदेश व्यापार सहायक महानिदेशक रवि भार्गव द्वारा निर्यात से संबंधित बिंदुओं पर निवेशकों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
इसके उपरांत निवेशकों द्वारा अपनी कंपनी स्थापित करने के सफर को लेकर चर्चा करते हुए जनपद में प्रमुख उद्योग स्थापित करने एवं कुछ प्रमुख समस्याओं को लेकर अगवत कराया जिसमें भूमिगत जल एवं सड़कों की उचित व्यवस्था एवं विद्युत को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
अरविंद अरोरा, फूल प्रकाश, कमल कौशल वार्ष्णेय, संजय शंखधर आदि उद्योगपतियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा जनपद एक नवीन जनपद है जनपद में निवेश की अपार संभावनाएं हैं उद्योग के लिए जो मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए वह जनपद में उपस्थित हैं गंगा एक्सप्रेसवे भी जनपद से होकर गुजर रहा है यहां कृषि, पर्यटन, शिक्षा आदि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं उन्होंने निवेशकों से अपील करते हुए कहा कि जनपद में एक अच्छा निवेश करें ताकि जनपद एक विकसित जनपद के रूप में उभर सके।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनपद में 4500 करोड़ का निवेश निवेशकों द्वारा किया जा रहा है और उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पूर्व जनपद में लगभग 5000 करोड़ का निवेश आ जाएगा। और जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा जनपद काफी अपार संभावनाओं वाला जनपद है यहां कृषि के क्षेत्र एवं फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज में अपार संभावनाएं हैं हमारी यही आकांक्षा है कि जनपद संभल प्रदेश स्तर एवं देश स्तर पर फूड प्रोसेसिंग हब के रूप में उभर कर आए और उन्होंने कहा कि जनपद में आवागमन के लिए अच्छी सड़कें हैं एवं गंगा एक्सप्रेसवे बनने से जनपद को विकसित होने के लिए एक अच्छी दिशा मिलेगी। और उन्होंने कहा कि बबराला इंडस्ट्रीज एरिया में जल्द ही तेजी से उद्योग स्थापित होंगे। और उन्होंने विद्युत समस्या को लेकर भी कहा कि जनपद के ग्राम सादात बाड़ी में बहुत ही बड़ा विद्युत ट्रांसमिशन सेक्टर का स्टेशन भी बन रहा है जिससे जनपद में विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। आने वाले समय में विद्युत को लेकर निवेशकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी।
माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती गुलाब देवी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि निवेशक जनपद में निवेश करके जनपद को एक प्रमुख विकसित जनपद के रूप में बना सकते हैं। उन्होंने जनपद के निवेशकों को जनपद में अधिक से अधिक निवेश करने की अपील की। और उन्होंने कहा कि शासन एवं प्रशासन सभी निवेशकों के साथ हैं आपको कोई भी समस्या जनपद में उत्पन्न नहीं होगी। सभी निवेशक भयमुक्त होकर अपने उद्योगों को स्थापित करें ताकि जनपद विकास की ओर अग्रसर हो। संभल में निवेशक कोई अच्छा उद्योग स्थापित करें जिससे जनपद के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों एवं जनपद संभल का नाम प्रदेश एवं देश स्तर पर रोशन हो संभल एक प्रमुख नगरी है माननीय मंत्री जी ने निवेशकों से अपील करते हुए कहा कि संभल नगरी में अच्छा निवेश करके संभल को एक विकसित जनपद के रूप में स्थापित करें। उन्होंने प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि निवेशकों के मार्ग में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए अगर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसे शीघ्रता से निस्तारित किया जाए।
इसके उपरांत कौशल विकास के लाभार्थियों को मोबाइल फोन वितरित किए गए एवं निवेशकों को प्रशस्ति पत्र देकर माननीय मंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें फूल प्रकाश, चंदन अग्रवाल, कमल कौशल वार्ष्णेय चेप्टर चेयरमैन आई.आई. ए. सम्भल,नवलेश कुमार वार्ष्णेय एवं अरविंद अरोड़ा आदि को सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन गुलाब देवी जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने कार्यक्रम के समापन के क्रम में मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथि गणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार, कृषि उपनिदेशक हीरा सिंह जीना, उप जिलाधिकारी चंदौसी रामकेश धामा, उप जिलाधिकारी गुन्नौर संदीप कुमार वर्मा, उप जिला अधिकारी संभल सुनील कुमार त्रिवेदी, डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर पराग महेश्वरी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुन्ना लाल यादव, एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी सहित समस्त निवेशक एवं उद्योग बंधु विकास वार्ष्णेय, ताहिर सलामी, संजय शंखधर आदि लोग उपस्थित रहे। एवं कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *